हुक्का सामान बेचने वालों पर दुर्ग पुलिस का प्रहार, 7 आरोपियों से 7 लाख रुपए का माल जब्त

दुर्ग। जिले की पुलिस ने हुक्का सामान बेचने वालों पर प्रहार करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 7 लाख रुपए का माल जब्त किया है। सभी आरोपियों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों द्वारा पान दुकान, डेली निड्स की दुकान से हुक्का सामान उपलब्ध कराया जा रहा था। थाना सुपेला, भिलाई नगर, मोहन नगर एवं चौकी स्मृतिनगर में यह कार्रवाई की गई।
थाना मोहन नगर अन्तर्गत स्टेशन रोड दुर्ग में एसएसडी डेली निड्स दुकान का संचालक रोहित जसवानी, 34 वर्ष सिंधी कालोनी दुर्ग द्वारा हुक्का सामान बेचा जा रहा था। दुकान की तलाशी लेने पर अवैध रूप से सिगरेट एवं हुक्का सामग्री रखकर बाहर लड़कों को सप्लाई करता पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर इलेक्ट्रानिक सिगरेट, हुक्का पार्ट एवं अन्य सामग्री 352000/- रू की सामग्री जप्त की गई है। थाना भिलाई नगर अन्तर्गत गुलेरी पान दुकान सिविक सेण्टर के संचालक अंकित उपाध्याय व्दारा अपने पान ठेला में ग्राहकों को चोरी छुपे हुक्का पिलाता है । हुक्का पीने का सामाग्री तथा अलग अलग फ्लेवर का हुक्का तम्बाखु तथा हुक्का पॉर्ट को बेचता है। सूचना पर मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार कर आरोपी के गुलेरी पान दुकान सिविक सेंटर भिलाई में पहुंच कर पान ठेले का तलाशी लिया गया। पान दुकान में रखे हुक्का पीने का सामाग्री तथा विभिन्न फ्लेवर के अबजल कंपनी का नशीली तंबाखू का पैकेट 25 नग के अलावा हुक्का पीने पार्ट्स (सामाग्री) तथा अन्य सामाग्री प्राप्त हुआ जिसे बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया।
इसी प्रकार थाना सुपेला अन्तर्गत नेहरू नगर स्थित प्यूमेल डेली निड्स का दुकानदार हरिश तलरेजा, नेहरू नगर सुपेला व्दारा, चौकी स्मृतिनगर क्षेत्रान्तर्गत वंश पान पैलेस के संचालक कैलाश धनकुटे व्दारा, कैलाश डेली निड्स के संचालक कैलाश बिसाई व्दारा एवं लक्की चंदानी, कादम्बरी नगर , दुर्ग एवं लक्ष्मीकांत दुबे जुनवानी, स्मृतिनगर व्दारा अपनी दुकान के माध्यम से चोरी-छिपे लोगों को तम्बाखू युक्त हुक्का का सेवन कराया जाना पाया गया। आरोपी को हुक्का पीने का सामाग्री को कब्जे में रखने बिक्री करने तथा लोगों को पीने का सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में धारा 94 BNSS का नोटिस देकर वैध कागजात/लाईसेंस पेश करने हेतु निर्देश दिया गया। आरोपियों के कब्जे से विधिवत् हुक्का की सामग्री आदि जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कोटपा एक्ट के अन्तर्गत अपराध धारा 4(क),21 (क) सिगरेट और अन्य तंबाखू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद प्रदाय एंव वितरण का विनियमन ) का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
आरोपी जिनके विरूद्ध कार्रवाई की गयी
1- रोहित जसवानी, 34 वर्ष सिंधी कालोनी दुर्ग
2- अंकित उपाध्याय मैत्रीकुंज रिसाली नेवई
3- हरिश तलरेजा, नेहरू नगर सुपेला
4- कैलाश धनकुटे 43 वर्ष माडल टाउन स्मृतिनगर
5- कैलाश बिसाई 27 वर्ष, कोहका सुपेला
6- लक्ष्मीकांत दुबे, 53 वर्ष, जुनवानी स्मृतिनगर
7- लक्की चंदानी 42 वर्ष, कादम्बरी नगर दुर्ग