ग्राम थनौद के बाढ़ में फंसे थे 32 मजदूर, एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने किया रेस्क्यू

 ग्राम थनौद के बाढ़ में फंसे थे 32 मजदूर, एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने किया रेस्क्यू

दुर्ग।  बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कछार नाला ग्राम थनौद चौकी अंजोरा क्षेत्र में अत्यधिक बारिश आने से भारतमाला हाईवे प्रोजेक्ट में काम करने वाले लगभग 20-25 मजदूर नाला के उस पार बाढ़ में फंस गये है। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ की टीम को इसकी जानकारी दी गई। एसडीआरएफ ने मौके पर रेस्क्यू बोट एवं लाईफ जैकेट लेकर पहुंचे और बाढ़ में फंसे 32 मजदूरों एवं बच्चों को जो अलग-अलग राज्यों से काम करने के लिये आये हुये थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उक्त कार्यवाही में नगर सेना दुर्ग के जिला सेनानी नागेन्द्र सिंग एवं उनकी एसडीआरएफ की टीम एवं चौकी अंजोरा प्रभारी उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे एवं उनके स्टाफ का सराहनीय योगदान राहा मौके पर नायब तहसीलदार वसुमित्र दिवान भी उपस्थित थे।