पुरानी विवाद को लेकर चाकू से जानलेवा हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। वैशालीनगर थाना पुलिस ने पुरानी विवाद को लेकर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में चार लोगों को महासमुंद के सरायपाली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चाकू जब्त करते हुए जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुशील कुर्रे उम्र 33 वर्ष ने वैशालीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.07. 2025 के रात्रि 80 बजे प्रार्थी अपने घर के बाहर काली मंदिर के पास खड़ा था। उसी समय पुरानी बातों को लेकर आरोपियों ने अश्लील गाली गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया। रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप०क्र०-207/2025 धारा 296, 115(2), 351(2),109(1) 3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीदद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपीगणो की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण घटना कारित कर महासमुंद में छिपे हुए है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को महासमुंद रवाना किया गया जहाँ से आरोपियों को पकड़कर थाना वैशाली नगर लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपीगणों को दिनांक 04.07.2025 को ज्युडिशियल रिनाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपीगणः-
1. अल्ला उफ्र लव उम्र 19 वर्ष निवासी जवहर नगर
2. ईशु उर्फ इन्द्रकुमार जांगड़े उम्र 20 वर्ष निवासी जवाहर नगर
3. इमरान खान उम्र 25 वर्ष निवासी जवाहर नगर
4. ओमकार निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी जवाहर नगर