बस स्टैंड के पास ऑटो चालक की बेरहमी से हत्या

बस स्टैंड के पास ऑटो चालक की बेरहमी से हत्या

अभनपुर। दो युवकों के बीच विवाद के बाद अभनपुर बस स्टैंड के पास एक ऑटो चालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार दो युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक ने दूसरे पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर मौके से फरार हो गया. हमले में ऑटो चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजा कोसले के तौर पर हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे के आसपास बस स्टैंड के पास राजा कोसले का एक युवक से विवाद हुआ, जिस पर सामने वाले ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू बरसा दिए, जिससे उसकी जान चली गई.