झपटमारी करने वाले तीन नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
जामुल के एसीसी अंडर ब्रिज के आगे नहर रोड पर दो अलग-अलग लोगो से झपटमारी का मामला

भिलाई। एसीसी अंडर ब्रिज के आगे नहर रोड पर दो अलग-अलग लोगों से झपटमारी करने वाले तीन नाबालिग सहित 4 आरोपी को जामुल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 02 मोबाईल, 01 लेडिस बैग व नगदी 200 रूपये जब्त की गई है। धारा:- 304(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
जामुल पुलिस के अनुसार प्रार्थी टेक प्रताप बंजारे निवासी श्याम नगर केम्प-2 भिलाई ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.05.2025 की रात्रि 8 बजे करीबन अपनी बहन को लेकर शिवपुरी छोड़ने जा रहा था कि एसीसी अंडर ब्रिज के आगे नहर रोड के पास कुछ लड़के खडे़ थे जो आये और धक्का देकर प्रार्थी की बहन का बैग, मोबाईल झपट कर लेकर भाग गये।
इसी तरह दिनांक 16.05.2025 की रात्रि 08.15 बजे प्रार्थी गणेश राम निषाद निवासी शिवपुरी जामुल द्वारा अपनी ड्यूूटी कर घर जा रहा था कि एसीसी अंडर ब्रिज के आगे नहर रोड के पास कुछ लड़के आये और मोबाईल झपट कर ले गये। प्रार्थियो की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में ले कर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेहियों की पता तलाश में लग गई। हुलिया के आधार पर संदेही रूपेश भारती उर्फ तोता को पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने तीन विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर घटना कारित करना बताया एवं झपटमारी किये बैग व मोबाईल को बरामद कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया एवं विधि सं संघर्षरत बालको के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:- रूपेश भारती उर्फ तोता एवं 03 विधि से संघर्षरत बालक