मारपीट कर बाइक चोरी के मामले में एक नाबालिक सहित चार गिरफ्तार
सुपेला थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित 4 लोगों को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव ने बताया कि प्रार्थी अब्दुल कादिर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.05.2025 को अनिकेत अपनी मो. सा. टीवीएस अपाचे क्र सी. जी. 07 एल जेड 7533 को सर्विसिंग कराने आया था। प्रार्थी सर्विसिंग कर रहा था उसी समय 4 लडके पुस्कर जांगडे, अमन शाह, सागर शर्मा एवं एक अपचारी बालक आये और प्रार्थी को यहां गाड़ी कौन छोड़ा है कह कर भय दिखाकर चोरी करने की तैयारी के साथ आकर गालियां देकर मारपीट कर मो. सा. टीवीएस अपाचे क्र सी. जी. 07 एल जेड को चोरी कर ले गये । रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अप.क्र. 534/2025 धारा 307 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि 4 व्यक्ति चोरी की वाहन मो. सा. टीवीएस अपाचे बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे है। इस सूचना तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए मो. सा. टीवीएस अपाचे क्र.सी. जी. 07 एल अब्दुल कादिर के यहां से चोरी करना स्वीकार किये । आरोपियों से मोटर साइकिल विधिवत जप्त कर आरोपियों को आज दिनांक 13.05.2025 को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, उप निरी. मनीष बाजपेयी, प्र. आर. अभय शुक्ला, आर. योगेन्द्र बिलौने, संतोष राय, दुर्गेश राजपूत, सूर्या राजपूत शामिल थे।
*गिरफ्तार आरोपी* -
1- पुष्कर जांगडे
2 - अमन शाह
3- सागर शर्मा
4-अपचारी बालक