भिलाई में 17 और 18 मई को जुटेंगे सीए और टैक्स एक्सपर्ट

भिलाई। 17 और 18 मई को देशभर से सीए और टैक्स एक्सपर्ट भिलाई में जुटेंगे। जीएसटी, इंकम टैक्स 2025 सहित नए टैक्स की जानकारी तो मिलेगी ही। साथ ही चार्टर्ड एकाउंटेंट अपने कन्फ्यूजन को भी दूर कर सकेंगे। यह दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस भिलाई के आईसीएआई भवन में होगी। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों से चार्टर्ड एकाउंटेंट शामिल होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक अरविंद सुराना ने बताया कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ की चार ब्रांच रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और भिलाई ब्रांच की ओर से मिलकर किया जा रहा है। इसमें स्पीकर जीएसटी में हुए बदलाव, नए इंकम टैक्स बिल और एआई के साथ काम करने के तरीकों को बताएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सीए के साथ-साथ छात्र एवं जनता भी हिस्सा ले पाएगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दो दिनों तक 6 से ज्यादा एक्सपर्ट अपनी बात रखेंगे। जिसमें टैक्सेशन के पितामह माने जाने वाले सीए गिरिश आहुजा विशेष रूप से शामिल होंगे। जो डायरेक्ट टैक्स और इंकम टैक्स पर अपनी बात रखेंगे साथ ही सवालों के भी जवाब देंगे।