जेके लक्ष्मी कंपनी अहिवारा से निकले सीमेंट को गबन करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से 1300 नग सीमेंट बैग कीमती 5,85,000 रूपये बरामद

भिलाई। थाना नंदनी नगर पुलिस ने जे के लक्ष्मी सीमेंट कंपनी अहिवारा से निकले सीमेंट को गबन करने वाला मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। ट्रांसपोर्ट कंपनी का सुपरवाईजर निकला मुख्य आरोपी। वाहन चालको के साथ मिलकर किया सीमेंट का गबन। आरोपी से 1300 नग सीमेंट बैग कीमती 5,85,000 रूपये बरामद।
पुलिस के मुताबिक थाना नंदिनी के अपराध क्र० 089/2025 धारा 316(4), 3(5) बीएनएस के आरोपीयो सुपर वाईजर किशोर कुमार कौशल एवं महेश कुमार यादव एवं अन्य द्वारा प्रार्थी के जैन ट्रांसपोर्ट के माध्यम से ईमरान पारिक के किराये की वाहन का चालक जय प्रकाश यादव ट्रक क्रमांक CG06GQ7201 में 35 MI 700 बैग सीमेंट को वर्धा वेयर हाउस महाराष्ट्र के लिये व बुसरा मोकाती के किराये का वाहन चालक जागीर अली द्वारा ट्रक क्रमांक CG15DC7860 में 30 Mt 600 बैग सीमेंट को कापसी वेयर हाउस महाराष्ट्र के लिये कुल कीमती 5,85,000 रूपये को जे के लक्ष्मी सीमेंट कंपनी अहिवारा से निकले थे।
उक्त ट्रको को जहां पहुंचना था वहां नही पहुंचाकर बेईमानी कर दुर्विनियोग कर बेच दिये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं मुख्य आरोपी ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाईजर किशोर कुमार कौशल को उसके सकुनत में घेराबंदी कर पकडा गया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के निशादेही पर अलग अलग स्थानो से 1300 बैग सीमेंट कीमती 5,85,000 रूपये बरामद कर जब्ती कार्यवाही की गई।। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपीगणों कि लगातार पता साजी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
किशोर कुमार कौशल उम्र 29 साल निवासी नंदनी नगर जिला दुर्ग (छ०ग०)।