नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
 
                                भिलाईनगर. नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले आरोपी को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
 नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि 30 जुलाई को पीड़िता नाबालिक लड़की के परिजन ने थाने में आकर शिकायत दर्ज करायी कि आरोपी शुगम देवांगन ने उनकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ मोटर साइकिल में जबरदस्ती बैठाकर भिलाई की ओर ले गया है.शिकायत पर टीम गठित कर अपहृता एवं आरोपी के तलाश की गयी. आरोपी शुगम देवांगन(22वर्ष)  निवासी खुर्सीपार अपहता नाबालिग लड़की को अपने घर में छिपाकर रखा हुआ था, जिसे आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया.
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            