फांसी के फंदे पर लटकी मिली युवक की सड़ी गली लाश
                                

भिलाई। प्रॉपर्टी डीलिंग और एलआईसी एजेंट का कार्य करने वाले युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बताया जाता है कि कमरे से बदबू आने पर आस-पड़ोस ने पुलिस को सूचना दी थी।
जानकारी के अनुसार खमरिया के दीनदयाल आवास के रूम नंबर F 401 निवासी अनुपम तिवारी उम्र 40 वर्ष ने फांसी लगा ली है। कमरे से बदबू आने पर आसपास के रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर दरवाजा तोड़कर देखा तो फंदे में कई दिन पुराना शव लटका हुआ था। पुलिस ने बताया कि दो-तीन दिन पुराना है। शरीर सड़ने की साथ ही उसमे कीड़े लगने लगे थे। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा है।

