बीएसपी अस्पताल गेट के सामने तलवारबाजी कर रहा आरोपी धराया, न्यायिक रिमांड पर भेजा

बीएसपी अस्पताल गेट के सामने तलवारबाजी कर रहा आरोपी धराया, न्यायिक रिमांड पर भेजा

भिलाई। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से धारदार तलवार सहित दो हथियार जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, 30 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेक्टर-06 ई-मार्केट, बीएसपी अस्पताल गेट के सामने एक व्यक्ति आम सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहराकर नागरिकों को भयभीत कर रहा है। सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजकिशोर राम उर्फ बबुआ, निवासी सेक्टर-06 तेलगू पारा, भिलाई नगर बताया। पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से एक धारदार तलवार और एक अन्य धारदार हथियार बरामद हुआ।

मामले में थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 65/2026 के तहत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली है।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या कानून व्यवस्था भंग करने वाली घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सार्वजनिक स्थानों पर हथियारों का प्रदर्शन दंडनीय अपराध है और ऐसे मामलों में कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

घटनास्थल: सेक्टर-06 ई-मार्केट, बीएसपी अस्पताल गेट के सामने, भिलाई नगर

आरोपी: राजकिशोर राम उर्फ बबुआ (निवासी सेक्टर-06 तेलगू पारा)

जप्त: 1 धारदार तलवार + 1 अन्य धारदार हथियार