सशक्त एप की मदद से दो वाहन चोर गिरफ्तार, 2 चोरी की दोपहिया बरामद

सशक्त एप की मदद से दो वाहन चोर गिरफ्तार, 2 चोरी की दोपहिया बरामद

दुर्ग। सिटी कोतवाली पुलिस ने सशक्त एप की मदद से वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चोरी की दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी योगेश कुमार सेन ने 19 जनवरी 2026 को थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांधी चौक दुर्ग से उनकी मोटरसाइकिल क्रमांक CG-04-DF-2429 चोरी हो गई है। मामले में अपराध क्रमांक 38/2026 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

विवेचना के दौरान सशक्त एप के माध्यम से संदिग्ध वाहनों की लगातार जांच की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड दुर्ग क्षेत्र में दो युवक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं।

सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया और थाना लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने गांधी चौक क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने के साथ ही लगभग चार माह पहले रायपुर के फाफाडीह चौक क्षेत्र से स्कूटी क्रमांक CG-04-QG-7553 चोरी करना भी स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दोनों चोरी की दोपहिया वाहन बरामद कर विधिवत जप्ती की। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

शुभम देवांगन, उम्र 25 वर्ष, निवासी शंकर नगर, दुर्ग

यश उर्फ आजाद सेन, उम्र 23 वर्ष, निवासी आमापारा, दुर्ग