अवैध शराब के साथ दो आदतन आरोपी गिरफ्तार, 73 हजार की शराब और बाइक जब्त


दुर्ग। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस चौकी नगपुरा और थाना पुलगांव की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब का परिवहन और बिक्री करते हुए दो आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने भारी मात्रा में देशी और कच्ची शराब के साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणीशंकर चंद्रा और नगर पुलिस अधीक्षक हर्षित मेहर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। 19 जनवरी को नगपुरा पुलिस टीम मालूद–नगपुरा के बीच चिखली रोड पर गश्त के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से उरला भट्ठी की ओर से अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक को रोका और तलाशी ली।

तलाशी में आरोपी राजू पारधी के पास से 133 पौवा शोले मसाला मदिरा, कुल 23.94 बल्क लीटर शराब बरामद की गई। वहीं दूसरे आरोपी रामधारी पारधी के कब्जे से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। मौके से सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जप्त की गई। कुल जब्ती की अनुमानित कीमत करीब 73 हजार 650 रुपये बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू पारधी निवासी खुर्सीडीह और रामधारी पारधी निवासी दमोदा के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने अवैध शराब के परिवहन और बिक्री की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

