दुर्ग रेलवे स्टेशन में सर्च ऑपरेशन, दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद; सशक्त ऐप के जरिए मिली सफलता


दुर्ग। पुलिस ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाते हुए दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई सशक्त ऐप के पब्लिक मॉड्यूल के तहत नागरिक सहभागिता के साथ की गई। एक बाइक थाना दुर्ग क्षेत्र से चोरी होना पाई गई, जबकि दूसरी घटना जिला मुंगेली से दर्ज थी।

यह अभियान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। एक दिन पहले ही उनके द्वारा सशक्त ऐप का पब्लिक मॉड्यूल लॉन्च किया गया था। इसके बाद दुर्ग पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर में नागरिकों, पार्किंग संचालकों और ऑटो चालकों को ऐप डाउनलोड कर उसका उपयोग करने के लिए जागरूक किया।

तलाशी अभियान के दौरान वाहनों की जांच की गई, जिसके दौरान दो चोरी की मोटरसाइकिलें पकड़ी गईं। इनमें हीरो पैशन प्लस मोटरसाइकिल (CG07LD2588) थाना दुर्ग क्षेत्र के अपराध क्रमांक 0614/25 से जुड़ी पाई गई। घटना 1 दिसंबर 2025 को हुई थी और रिपोर्ट 4 दिसंबर को दर्ज की गई थी। दूसरी बरामद बाइक अपाचे (CG10NB4457) थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अपराध क्रमांक 526/2022 से संबंधित थी।
सर्च ऑपरेशन के दौरान ऑटो चालकों और पार्किंग संचालकों को सशक्त ऐप में चोरी के वाहनों की पहचान और सूचना देने की प्रक्रिया समझाई गई। पुलिस का कहना है कि इस ऐप के माध्यम से नागरिकों की भागीदारी बढ़ेगी और अपराध नियंत्रण अधिक प्रभावी होगा।
यह कार्रवाई उप निरीक्षक डॉ. संकल्प राय के नेतृत्व में तथा छत्तीसगढ़ आर्मी पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से की गई। फाउंडेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं, थाना मोहननगर के आरक्षक प्रमोद निर्मलकर और कमलेश यादव की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

