गौठान के कमरे में युवक-युवती की फांसी पर लटकी मिली लाशें

गौठान के कमरे में युवक-युवती की फांसी पर लटकी मिली लाशें

कोरिया। जिले के जामपानी ग्राम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के गौठान में बने एक कमरे के भीतर युवक और युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, कमरे के अंदर दोनों शव एक साथ लटके मिले हैं। मृतक युवक की पहचान जामपानी ग्राम निवासी केशव के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मौके से एक बैग भी बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि केशव दो दिन पहले घर से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। अब दोनों की लाश मिलने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और साजिश है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पूरे मामले की तस्वीर साफ हो सकेगी।