सेना में चयनित हुए दुर्ग के 29 युवा, बढ़ाया जिले का मान, मंत्री गजेन्द्र यादव ने दी बधाई

सेना में चयनित हुए दुर्ग के 29 युवा, बढ़ाया जिले का मान, मंत्री गजेन्द्र यादव ने दी बधाई

दुर्ग। जिले के 29 युवाओं ने फौज में चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाया है। गुरुवार को केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने सेवा सदन में इन सभी युवाओं से मुलाकात करते हुए पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की कौशल विकास योजना के अंतर्गत केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव के प्रयासों से जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 35 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण अवधि में प्रतिभागियों के ठहरने और रहने की समुचित व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई थी। दुर्ग जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवा प्रतिभागियों ने प्रशिक्षक विनोद नायर एवं बालकदास डाहरे के मार्गदर्शन में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत और अभ्यास किए। मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि दुर्ग जिले के अग्निवीर एवं पुलिस बल में चयनित अभ्यर्थी युवाओं ने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनसे मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं दी गईं। उन्होंने यह भी बताया कि जिन प्रतिभागियों ने अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा पास की है, उनके लिए इस वर्ष भी पुनः प्रशिक्षण आयोजित किया गया है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं का चयन सुनिश्चित हो सके। 

इनका हुआ चयन

अग्निवीर में करण पटेल, इंद्रकुमार, गजेंद्र ठाकुर, सुनील साहू, लोकेन्द्र, मनीष साहू, तामेश्वर, योगेन्द्र कुमार साहू, लक्ष्मीकांत पारकर, डामेश यादव, मोनेश निषाद, शुभम, विवेक कुमार, गौरव कुमार साहू, प्रभात साहू, विकाश मिश्रा, पल्लव साहू, टिशू यादव, नयन निषाद, तुषार कुमार, शुभम साहू इंडियन नेवी, स्वप्निल दुबे भारतीय वायुसेना इसके अलावा छग पुलिस में संजय निषाद, लिलेश साहू, जनकलाल, लोमश साहू, निशा ठाकुर, नेहा साहू, खिलेश्वर पटेल, ललिता यदु का चयन हुआ है।