भिलाई सेक्टर 6 की जर्जर पानी टंकी में फंसे दो युवकों का रेस्क्यू, एक घायल, पुलिस और SDRF की सतर्कता से बची जान


भिलाई। सेक्टर 6 की जर्जर पानी टंकी पर चढ़े दो युवक शुक्रवार को फंस गए। नीचे उतरते वक्त सीढ़ी टूट गई और अक्षत कुमार प्रसाद, उम्र 21 साल, नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरा युवक सुमित भक्त टंकी के ऊपर ही फंस गया।

डायल 112 को खबर मिली तो टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल अक्षत को सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। उसके हाथ और पैर में गंभीर चोट है।

ऊपर फंसे सुमित भक्त को बचाने के लिए SDRF दुर्ग की टीम बुलाई गई। टीम ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित नीचे उतारा। दोनों अलग-अलग जगहों के छात्र हैं। अक्षत सेंट थॉमस में BBA तीसरे सेमेस्टर का छात्र है और कैलाश नगर जामुल का रहने वाला है। सुमित भक्त पखांजुर का मूल निवासी है और रिसाली में पढ़ाई कर रहा है।


