भिलाई में भाई ने भाई की हसिया से की हत्या, पत्नी भी हिरासत में

भिलाई में भाई ने भाई की हसिया से की हत्या, पत्नी भी हिरासत में

भिलाई। भिलाई-3 के पुरैना इलाके में गुरुवार शाम दो भाइयों के बीच चल रहा विवाद खूनखराबे में बदल गया। छोटे भाई मुकेश निर्मलकर, उम्र 43, ने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई राजू निर्मलकर, उम्र 45, पर हसिया से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मुकेश और उसकी पत्नी दोनों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक राजू मजदूरी करता था और सुबह से ही दोनों भाइयों के बीच किसी मामूली बात पर बहस चल रही थी। दोनों के पास चाकू भी था और कई बार लोगों को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा। तनाव लगातार बढ़ता गया।

शाम करीब छह बजे स्थिति बिगड़ गई। मुकेश ने घर में रखी हसिया उठाई और बड़े भाई के पैर पर वार कर दिया। चोट गहरी थी और खून तेजी से बह रहा था। परिजन और आसपास के लोग उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश करते रहे, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं मिली। ज्यादा खून बहने और देर से उपचार मिलने की वजह से राजू की मौत हो गई। पुलिस के शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले के वक्त मुकेश की पत्नी भी मौजूद थी और उसी ने हसिया थमाकर हमले में भूमिका निभाई। पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और हत्या के पीछे की वजहें तलाश की जा रही हैं।