फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर वसूली, चार युवक गिरफ्तार; एक फरार

फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर वसूली, चार युवक गिरफ्तार; एक फरार

सक्ती। जिले के परसदा खुर्द गांव में खुद को आबकारी विभाग का अधिकारी बताकर अवैध वसूली करने पहुंचे पांच युवकों में से चार को पुलिस ने पकड़ लिया। एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल और दो बाइक जब्त की हैं।

एएसपी हरीश यादव के मुताबिक परसदा खुर्द गांव की अमरीका बाई के घर पांच युवक पहुंचे। उन्होंने खुद को आबकारी अधिकारी बताया और घर की तलाशी लेने लगे। आरोप है कि उन्होंने शराब बनाने और पिलाने का झूठा आरोप लगाकर 30 हजार रुपये की मांग की। शिकायत मिलते ही सक्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई की और जांजगीर जिले के नरेन्द्र गोस्वामी, अजय गोस्वामी, रामनारायण धीवर और लोकेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया। चारों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

उधर, हाल ही में जिले में फर्जीवाड़े का एक और मामला सामने आया था। लोरमी के आश्रित ग्राम मारूकापा में 13 अविवाहित युवकों के नाम पर फर्जी राशन कार्ड बना दिए गए, जिनमें पत्नी और बच्चों के नाम भी दर्ज थे। ग्रामीणों ने जनदर्शन में इसकी शिकायत खाद्य विभाग और कलेक्टर को सौंपी है। उनका आरोप है कि उचित मूल्य दुकान संचालित करने वाले करूणा माता स्व-सहायता समूह ने पूरी जानकारी होने के बावजूद इन फर्जी कार्डधारकों को नियमित राशन दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब पूर्व सरपंच और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ ताकि अपात्र लोगों को सरकारी खाद्यान्न का लाभ दिया जा सके। दोनों मामलों ने जिले में सरकारी व्यवस्था और निगरानी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और फरार आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।