रिसामा स्टेशन में उड़ीसा का तस्कर पकड़ाया, 10 किलो गांजा जब्त

रिसामा स्टेशन में उड़ीसा का तस्कर पकड़ाया, 10 किलो गांजा जब्त

दुर्ग। अंडा पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत उड़ीसा के एक गांजा तस्कर को पकड़कर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक शखील बाग नाम का युवक ट्रॉली बैग में अवैध मादक पदार्थ लेकर दल्लीराजहरा जाने वाली ट्रेन से रिसामा स्टेशन उतरा था। वह अंडा गांव पहुंचकर गांजे की बिक्री करने की तैयारी में था।

पुलिस को इसकी सूचना 22 नवंबर को मिली। टीम तुरंत रिसामा रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए संदिग्ध को रोक लिया। तलाशी में उसके पास मौजूद मेहरून रंग के ट्रॉली बैग से दो प्लास्टिक पैकेट मिले जिनमें कच्चे दानेदार स्वरूप का गांजा भरा था। तौल कराने पर इसका वजन 9 किलो 668 ग्राम निकला जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई गई।

इसके अलावा आरोपी के पास से एक पुराना रियलमी मोबाइल और 1350 रुपये नकद भी बरामद हुए। कुल जब्त सामग्री की कीमत 5 लाख 66350 रुपये के आसपास आंकी गई है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार कर पूरे माल को कब्जे में लिया। आरोपी शखील बाग, उम्र 21 वर्ष, निवासी थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उड़ीसा के खिलाफ अंडा थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज किया गया। उसे शनिवार को गिरफ्तार कर दुर्ग न्यायालय में पेश किया गया।