नौकरानी ने 8 लाख के गहने और कैश उड़ाए, पति संग गिरफ्तार; पुलिस ने पूरा माल बरामद किया

नौकरानी ने 8 लाख के गहने और कैश उड़ाए, पति संग गिरफ्तार; पुलिस ने पूरा माल बरामद किया

भिलाई। भट्टी थाना क्षेत्र में घर में काम करने वाली मेड ने मालिक के घर से करीब आठ लाख रुपये के सोने चांदी के गहने और नकद चोरी कर लिए। पुलिस ने मेड सरस्वती साहू और उसके पति सेवक राम साहू को गिरफ्तार कर चोरी गया पूरा सामान बरामद कर लिया।

सेक्टर 2 निवासी राकेश चौधरी ने 16 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को उन्होंने अलमारी में आभूषण और नकद रखा था। 15 नवंबर को शादी में जाने की तैयारी के दौरान अलमारी खोली तो गहने और रकम गायब मिली।

पुलिस ने जांच शुरू की। परिवार के बाहर न जाने की पुष्टि होने के बाद शक घर में काम करने वाली मेड पर गया। सरस्वती साहू से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि 29 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच उसने दो से तीन बार अलमारी से गहने निकाले और उन्हें अपने पति को छुपाने के लिए दे दिया।

पुलिस ने दोनों से सोने की दो चैन, झूमके, बाली, टॉप्स, मंगलसूत्र, लटकन, चांदी की पायल और 51,600 रुपये नकद समेत करीब आठ लाख का माल बरामद किया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घर में काम करने वाले नौकरों का पूरा विवरण स्थानीय थाने में दर्ज कराएं, ताकि ऐसी वारदातों को रोका जा सके।

गिरफ्तार आरोपी

(1) सरस्वती साहू, उम्र 31 वर्ष, शास्त्री नगर, केम्प-1, छावनी

(2) सेवक राम साहू, उम्र 32 वर्ष