तिरगा-सिलोदा में धूमधाम से मना मातर महोत्सव, विधायक ललित चंद्राकर ने की भगवान श्रीकृष्ण की पूजा

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तिरगा-सिलोदा में मातर महोत्सव का आयोजन पारंपरिक उत्साह और भक्ति के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।

मातर महोत्सव के दौरान यादव समाज के लोग अपने घरों से काछन निकालकर दइहान पहुंचे और खोड़हर देव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने अखाड़ा कला और दांड़ खेलकर शौर्य प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में गौधन को सोहई बांधने की पारंपरिक विधि पूरी की गई और प्रसादी के रूप में खीर और दूध का वितरण किया गया। इस मौके पर 8वीं, 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया।

विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि मातर महोत्सव हमें भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति, प्रेम और शिक्षाओं का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि समाज को श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपनाते हुए भक्ति, कर्म और सदाचार के मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जनपद सदस्य नंदू साहू, जिला मंत्री गिरेश साहू, पूर्व केंद्रीय बैंक अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, जनपद सदस्य दामिनी साहू, मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, सरपंच धसिया राम, मुकेश बेलचंदन, भूपेंद्र बेलचंदन, उपाध्यक्ष नंदू निर्मलकर, सुरेंद्र बेलचंदन, सुखदेव देवांगन, नारायण साहू, चमन यादव, स्वेता राजपूत, बुधराम यादव, गणेश यादव, प्रकाश निषाद, जीवन लाल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और समाजजन उपस्थित थे।
