भिलाई में गोवंश पर चाकू से 50 वार, बजरंग दल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव

भिलाई। भिलाई के कैप-2 संतोषी पारा में एक गोवंश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाश ने गाय पर 50 से ज्यादा बार हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। सूचना मिलते ही बजरंग दल और बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

वहीं, छावनी पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल गोवंश को इलाज के लिए भेजा। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, कैप-2 संतोषी पारा के पास एक गाय पर धारदार हथियार से हमला किया गया। गाय के शरीर पर चाकू के 50 से ज्यादा निशान मिले हैं। स्थानीय लोगों ने घायल गोवंश के जख्मों पर हल्दी लगाकर प्राथमिक उपचार किया। घटना की जानकारी फैलते ही स्थानीय लोग थाने पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया।

प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इलाके में अक्सर नशे में बदमाश देर रात तक घूमते हैं, जिन पर पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं होती। गुस्साए लोगों ने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस से सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। छावनी पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपित के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके।
