वैशाली नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देशी कट्टा लहराकर लोगों को डराने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग जिले की वैशाली नगर पुलिस ने हथियार लहराकर आम लोगों को डराने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
पुलिस को 18 अक्टूबर को सूचना मिली कि मां शारदा ट्रेडर्स, जवाहर नगर के पास एक व्यक्ति देशी कट्टा दिखाकर लोगों को धमका रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना वैशाली नगर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
मौके पर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुबेदार सिंह यादव पिता रामजीत सिंह (52 वर्ष), निवासी मकान नंबर 11551/4 कैलाश नगर, थाना जामुल बताया। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 347/2025, धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।