नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला स्कूल का प्रधान पाठक गिरफ्तार

बलरामपुर। चौकी वाड्रफनगर (थाना बसंतपुर) क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ स्कूल के प्रधान पाठक ने स्कूल के ऑफिस में बुलाकर गलत हरकत की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 180/2025 दर्ज किया। मामला धारा 74, 75(i) बीएनएस, धारा 8, 10 पॉक्सो एक्ट तथा धारा 3(1)(ब)(i) एससी-एसटी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
मामला एट्रोसिटी एक्ट से संबंधित होने के कारण आगे की जांच एसडीओपी राम अवतार ध्रुव को सौंपी गई। विवेचना के दौरान आरोपी घटना के बाद फरार था। उसे पकड़ने के लिए मुखबिर लगाकर निगरानी रखी जा रही थी। 14 अक्टूबर को सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी के ग्राम में घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक प्रदीप भारद्वाज, आरक्षक सुरेंद्र उइके, अभिषेक पटेल, अनुज जायसवाल और अरविंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।