भिलाई में फंड रेजिंग पार्ट-1 अभियान का आगाज, देशभर के कलाकारों ने बिखेरा हुनर

भिलाई। जरुरतमंद कलाकारों और साहित्यकारों की मदद के लिए रवींद्र निकेतन, हुडको कालीबाड़ी और गीता आर्ट, एक्ट एंड डांस एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय “फंड रेजिंग पार्ट-1” राष्ट्रीय प्रतियोगिता और समारोह की शुरुआत महात्मा गांधी कला मंदिर में शनिवार को हुई। यह आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य सहयोग से किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गौतम भट्टाचार्य, सेवानिवृत्त महाप्रबंधक (पी एंड ए), भिलाई इस्पात संयंत्र मौजूद रहे। इस अवसर पर राउरकेला स्टील प्लांट के भूतपूर्व महाप्रबंधक डी.डी. देहुरी भी उपस्थित थे।
संयोजक मौऊ दत्ता (रंग तरंग) ने बताया कि श्री भट्टाचार्य ने अपने उद्बोधन में भिलाई की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को याद किया और कहा कि “भिलाई हमेशा से कला और संस्कृति की धरती रही है। इतने वर्षों बाद लौटकर ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों को देखकर गर्व महसूस हो रहा है।” इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बंगाल समेत कई राज्यों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन शास्त्रीय नृत्य, वाद्य संगीत और कंठ संगीत की शानदार प्रस्तुतियां हुईं। निर्णायक मंडल में मौऊ दत्ता, पार्थ चक्रवर्ती, अमृता सान्याल, रिकी पीटर, श्रीमती बाली और संस्कृति वर्मा शामिल थीं। उद्घाटन सत्र का संचालन स्वाति सेनगुप्ता ने किया, जबकि प्रतियोगिता का संचालन संस्कृति वर्मा ने संभाला।
आयोजन का संयोजन मौऊ दत्ता और समन्वय पी सेनगुप्ता, पूरबी विश्वास, समीर चक्रवर्ती, मास्टर शान विश्वास और तुहीनदारी सान्याल ने किया। प्रातःकालीन सत्र में पुरस्कार वितरण गोकुल वर्मा (कृषि विभाग अध्यक्ष व जनपद सदस्य), प्रतीक मंडल (वित्तीय सलाहकार) और वरिष्ठ कलाकार सतीशन ने किया। कार्यक्रम की परिकल्पना और विशेष सहयोग कला साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़, भिलाई का है। यह आयोजन 12 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इच्छुक प्रतिभागी ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। सायंकालीन सत्र में युवा और प्रतिष्ठित कलाकारों की लाइव प्रस्तुति और JMC लाइव बैंड का सांगीतिक कार्यक्रम होगा। सभी कला प्रेमियों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन संपूर्ण नि:शुल्क है।