बीजापुर में नक्सलियों ने की युवक की हत्या

बीजापुर में नक्सलियों ने की युवक की हत्या

बीजापुर। नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी वारदात को अंजाम दिया है। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर एक 27 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुरेश कोरसा, पिता लछु कोरसा, निवासी ग्राम मनकेली के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि मौके से कोई पर्चा बरामद नहीं हुआ है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इसे अज्ञात लोगों द्वारा की गई हत्या माना जा रहा है। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।