IAS रीता शांडिल्य बनीं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की नई अध्यक्ष

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) का नया स्थायी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, 2002 बैच की रिटायर्ड IAS अधिकारी रीता शांडिल्य को आयोग का स्थायी अध्यक्ष बनाया गया है। रीता शांडिल्य इससे पहले कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। अब उन्हें औपचारिक रूप से स्थायी पदभार सौंपा गया है।