दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

दुर्ग। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम रिसाली वार्ड क्रमांक 02, रुआबांधा उत्तर रिसाली स्थित ज्ञानोदय स्कूल, गाँधी चौक के पास 19.12 लाख की लागत से निर्मित डोम शेड  का दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने विधिवत् पूजा अर्चना कर लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को विकास की एक और सौगात समर्पित की।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों को विकास कार्य के सफल संपन्न होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। साथ ही उपस्थित माताओं को पारंपरिक तीजा त्योहार की मंगलकामनाएँ अर्पित करते हुए सभी के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, मरोदा–पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, राकेश त्रिपाठी, दशरथ साहू, हीरालाल सिन्हा, विक्रम सिंह, बसंती साहू,  राजेश्वरी,  कमला टंडन,  नारायण राजपूत,  सुखीराम साहू,  वेदप्रकाश सार्वा, राजू निर्मलकर, राजकुमार जैन,  पुसऊ निर्मलकर,  पुनीत यादव, अशोक यादव, बिजेंद्र रात्रे, प्रेमचंद साहू, राधेलाल यादव, माधव यादव सहित नगर निगम रिसाली के अधिकारी–कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।