गणेश चतुर्थी पर गौ मांस काटने का वीडियो वायरल के बाद बवाल, गौर रक्षकों पर लाठी-डंडे से हमला, पुलिस ने संभाला मोर्चा

बिलासपुर। गणेश चतुर्थी के दिन बिलासपुर में गौ मांस काटने का एक वीडियो वायरल होने के बाद माहौल गरमा गया। मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के डोड़कीभाठा ओडिया मोहल्ले का है, जहां एक युवती गौ मांस काट रही थी। स्थानीय युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद गौ रक्षक और ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और आरोपी पक्ष के लोगों ने गौ रक्षकों पर लाठी-डंडे और हथियार से हमला कर दिया। इसमें चार युवक घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। तनाव बढ़ता देख एसएसपी रजनेश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा। सकरी, हिर्री और चकरभाठा थाने से पहुंचे जवानों ने स्थिति को काबू में लिया और गौ रक्षकों को थाने ले जाकर समझाइश दी। इधर, गौ मांस काटने वाली युवती और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल इलाके में शांति है, लेकिन पुलिस की निगरानी जारी है।