मादक पदार्थ पीने के साधन गोगो पेपर उपलब्ध कराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

भिलाई। थाना नेवई जिला दुर्ग पुलिस ने मादक पदार्थ पीने के साधन गोगो पेपर उपलब्ध कराने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ पीने के साधन 25 नग गोगो पेपर जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 19.08.2025 को टंकी मरोदा मैत्री गार्डन चौक स्थित पान ठेला में अनावेदक उपेंद्र शाह निवासी टंकी मरोदा मैत्री गार्डन चौक थाना नेवई जिला दुर्ग द्वारा टंकी मरोदा में मादक पदार्थ पीने का साधन गोगो पेपर उपलब्ध कराया जा रहा था। अनावेदक को कई बार मादक पदार्थ पीने का साधन गोगो पेपर बेचने से मना किया गया था। उसके बाद भी अनावेदक उपेंद्र शाह द्वारा मादक पदार्थ पीने का साधन गोगो पेपर उपलब्ध कराया जा रहा था। अनावेदक के विरूद्ध इस्तगाशा क्र0- 318/2025 धारा 126, 135(3) बीएनएसएस का ईस्तगाशा तैयार कर माननीय एसडीएम न्यायालय भिलाई नगर को प्रस्तुत किया गया है।
नाम अनावेदक :- उपेंद्र शाह निवासी टंकी मरोदा मैत्री गार्डन चौक थाना नेवई जिला दुर्ग