गवाही देने वाले साक्षी को जान से मारने की धमकी, हिस्ट्रीशीटर सहित 6 आरोपी हिरासत में

रायपुर। आपराधिक मामले में गवाही देने वाले साक्षी को जान से मारने की धमकी देने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 120बी, 450, 506 और 307 भादवि की कार्रवाई की गई। मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार आरोपी बालकृष्ण जांगड़े ने एक महिला पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने की नियत से चाकू से हमला किया था। इस पूरे प्रकरण में प्रमोद वर्मा को 7 अगस्त 2025 को रायपुर न्यायालय में गवाही देने हेतु नोटिस प्राप्त हुआ था। गवाही देने से ठीक पहले, प्रार्थी को लगातार धमकियां मिलना शुरू हुईं। रिपोर्ट के अनुसार, जयमोहन उर्फ लक्की शर्मा, सूरज वर्मा, रवि उर्फ गप्पू वर्मा, रजत वर्मा, अजय राहूजा और दीपक उर्फ बबलू वर्मा ने मोबाइल फोन पर संपर्क कर प्रमोद वर्मा को गवाही न देने की धमकी दी। आरोपियों ने दबाव बनाया कि वह आरोपी पक्ष से समझौता कर ले, अन्यथा उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
स्थिति और भी गंभीर तब हो गई जब ये आरोपी प्रार्थी के घर तक पहुंच गए और उसके परिजनों को भी धमकाने लगे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 358/25 धारा 232(1), 190 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा, जिसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने इसे बेहद गंभीर मानते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी तथा थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना तिल्दा नेवरा पुलिस टीम ने तेज़ी से जांच शुरू की और आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रमुख आरोपी जयमोहन उर्फ लक्की शर्मा पहले से ही थाना तिल्दा नेवरा का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। उसके विरुद्ध दर्जनों आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी
- जयमोहन उर्फ लक्की शर्मा (33 वर्ष) निवासी सासाहोली, थाना तिल्दा नेवरा।
- सूरज वर्मा (26 वर्ष) निवासी श्याम नगर, थाना तिल्दा नेवरा।
- रवि उर्फ गप्पू वर्मा (31 वर्ष) निवासी तुलसी नेवरा, थाना तिल्दा नेवरा।
- रजत वर्मा (24 वर्ष) निवासी छतौद, थाना तिल्दा नेवरा।
- अजय राहूजा (23 वर्ष) निवासी सासाहोली, थाना तिल्दा नेवरा।
- दीपक उर्फ बबलू वर्मा (41 वर्ष) निवासी जोता, थाना तिल्दा नेवरा।