विधायक ललित चंद्राकर ने तिरगा में 24 लाख के नवीन विकास कार्यों की रखी आधार शीला 

विधायक ललित चंद्राकर ने तिरगा में 24 लाख के नवीन विकास कार्यों की रखी आधार शीला 

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिरगा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में  दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।और नवीन विकास कार्य अंतर्गत  नवीन आंगनबाड़ी भवन एवं सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य (अनुमानित लागत ₹12 लाख रुपए प्रति कार्य) हेतु विधिवत भूमि पूजन कर आधारशिला रखी।

साथ ही विद्यालय परिसर में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आपके गांव के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होगी माननीय विष्णु देव सायं जी के नेतृत्व में हमारी सरकार लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम कर रही है हमारा उद्देश्य अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचाना और लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है प्राथमिकता के आधार पर आपके गांव के सारे निर्माण कार्य शुरू करेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से गोपेन्द्र किशोर बेलचंदन  कुलेश्वरी देवांगन  (जनपद पंचायत अध्यक्ष), राकेश हिरवानी (जनपद पंचायत उपाध्यक्ष), दामिनी साहू  (जनपद सदस्य), धसिया राम  (सरपंच),  लिकेश्वर देशमुख  (मंडल अध्यक्ष),  डीलेश साहू "गब्बर"  (महामंत्री), मुकेश बेलचंदन  विक्की मिश्रा भूपेंद्र बेलचंदन  भागवत पटेल जी (सरपंच), प्राचार्य  रामटेके युवराज देशमुख  टिकेश्वर देशमुख  सुखदेव देवांगन  कल्पना देशमुख   विनय कुमार  देवसिंह ठाकुर (सोसाइटी अध्यक्ष),  नोमिन खुटेल  (सरपंच),  बसंती कौशल,  गिरवर साहू,  सुखीत राम,  मन्नूलाल साहू, धनश्याम देशमुख,  नंदकुमार एवं श्रीमती दुर्गा चौधरी  सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधिगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।