जामुल पुलिस ने झपटमारी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 मोबाइल और KTM बाइक जब्त, एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

जामुल पुलिस ने झपटमारी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 मोबाइल और KTM बाइक जब्त, एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

भिलाई, 21 जुलाई 2025 — दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने सक्रिय झपटमार गिरोह का पर्दाफाश किया है। आम्रपाली कॉलोनी के सामने सड़क पर हुई मोबाइल झपटमारी की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों और एक विधि संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

19 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे, प्रार्थी दिनेश कुमार गोंड शारदा पारा कैंप 02, छावनी निवासी, टहलने निकले थे। जैसे ही वे आम्रपाली कॉलोनी गेट के पास पहुंचे, बाइक पर सवार चार युवकों ने पीछे से आकर उनका मोबाइल झपट लिया और KTM बाइक से फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर थाना जामुल में मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस ने जांच शुरू की।

CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना से मिली सफलता

जामुल पुलिस ने तुरंत घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की और मुखबिरों की सूचना पर तीन आरोपियों —

  1. रितेश अहिरवार उर्फ कोमा (24 वर्ष, ट्रांसपोर्ट नगर, भिलाई-3)

  2. अविनाश पोर्ते (20 वर्ष, आदिवासी नगर छावनी बस्ती)

  3. नमन उइके (20 वर्ष, आदिवासी नगर छावनी बस्ती)
    को गिरफ्तार किया। इनके साथ एक विधि से संघर्षरत बालक को भी पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया और उनके कब्जे से कुल 04 मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयुक्त KTM मोटरसाइकिल (कीमत ₹1.45 लाख) बरामद की गई।

पुलिस ने दी जानकारी

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 304(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। नाबालिग के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।

टीम का सराहनीय योगदान

इस कार्रवाई में थाना जामुल की टीम — सउनि राजेन्द्र देशमुख, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान यादव, चंदन सिंह और अतुल यादव का विशेष योगदान रहा।