नंदिनी रोड पर भारी अतिक्रमण, स्कूल बसों और एम्बुलेंस को नहीं मिल रही राह, राजू गुप्ता ने उठाई आवाज
भिलाई में शिवसेना नेता राजू गुप्ता ने नंदिनी रोड पर सड़क अतिक्रमण और भवन निर्माण सामग्री हटाने की मांग की। ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं से जनजीवन प्रभावित।

भिलाई। नंदिनी रोड पर लगातार बढ़ते अतिक्रमण और सड़क पर फैले भवन निर्माण सामग्री से परेशान होकर शिवसेना के राजू गुप्ता ने कलेक्टर, सीएसपी छावनी और ट्रैफिक विभाग को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि करुणा हॉस्पिटल के पास स्थित सड़क पर 150 से 200 टन तक बिल्डिंग मटेरियल फैला हुआ है, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बन रही है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।
राजू गुप्ता ने बताया कि करुणा हॉस्पिटल से लेकर HDFC बैंक, वार्ड 33 की सड़क पर लगातार मशीनों से लोडिंग-अनलोडिंग का काम होता है। बारिश के समय स्थिति और खराब हो जाती है – मटेरियल में पशु बैठ जाते हैं, आपस में लड़ते हैं, जिससे सफाई कर्मियों और पर्यवेक्षकों को भी भारी परेशानी होती है। शिवसेना प्रतिनिधियों ने बताया कि यह क्षेत्र अति व्यस्त है – यहां विवेकानंद नगर, शर्मा कॉलोनी, बैंक, शासकीय प्राथमिक स्कूल और मंदिर भी हैं। साथ ही यह पावर हाउस, जामुल, अहिवारा की ओर जाने वाले वाहनों का मुख्य मार्ग है। स्कूल बसें, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, सरकारी वाहन और उद्योगपतियों के ट्रक भी इसी रास्ते से गुजरते हैं, जिससे लगातार जाम की स्थिति और दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं।
राजू गुप्ता ने कहा कि स्थानीय नागरिक, दुकानदार और राहगीरों ने नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हाउसिंग बोर्ड चौक, सिम्पलेक्स के सामने वार्ड 24 में आधी सड़क काली राखड़ और कीचड़ से भरी पड़ी है। नंदिनी रोड की दुकानें सड़क से 15 से 20 फीट दूर होने के बावजूद दुकानदार सड़क पर ही निर्माण सामग्री रख कार्य करते हैं, जिससे आमजन को तकलीफ हो रही है। राजू गुप्ता सहित समाजसेवी अशोक राव तांदुलकर, सुरेंद्र यादव, रमेश सिंह, लक्की जैन, गगन कुमार आदि ने ज्ञापन सौंपा और प्रशासन से मांग की कि सड़कों की नियमित जांच और अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि जन-जीवन सुगम हो सके और प्रशासन की छवि बेहतर बनी रहे।