भिलाई में तेरहवीं विवाद बना खूनी संघर्ष, चाचा ससुर पर चाकू से जानलेवा हमला

भिलाई नगर में तेरहवीं कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति पर धारदार चाकू से हमला किया गया। आरोपी चंदन उड़के को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

भिलाई में तेरहवीं विवाद बना खूनी संघर्ष, चाचा ससुर पर चाकू से जानलेवा हमला

भिलाई। थाना भिलाई नगर पुलिस ने धारदार चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर चाचा ससुर पर जानलेवा हमला करने का आरोप है, और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 जुलाई 2025 को प्रार्थी सुरेश सेठी (उम्र 48 वर्ष), निवासी रुआबांधा बस्ती, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने मामा सीनू कंडरा के घर अन्य लोगों के साथ बातचीत कर रहा था। उसी समय चंदन उड़के, जो सीनू कंडरा का दामाद है, वहां पहुंचा और तेरहवीं कार्यक्रम को लेकर गाली-गलौज करने लगा। आरोपी चंदन उड़के को समझाने पर उसने मूर्ति नामक व्यक्ति पर चाकू से पेट में हमला कर दिया। इस हमले में मूर्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना में बीच-बचाव करने पहुंचे अर्जुन के साथ भी मारपीट की गई। थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 347/2025 के तहत धारा 109, 296, 115(2), 351(3) BNS में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल किया। घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद कर लिया गया है। मामले में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट को भी जोड़ा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

 गिरफ्तार आरोपी     
चंदन उड़के उम्र 30 साल निवासी  चिखली जिला  राजनांदगांव