भिलाई में डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, देवधाम और सिंधू भवन का होगा कायाकल्प

विधायक रिकेश सेन ने भिलाई में 1.51 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सब्जी मंडी, सिंधू भवन और देवधाम स्थल में होंगे सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य।

भिलाई में डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, देवधाम और सिंधू भवन का होगा कायाकल्प

भिलाई नगर, 13 जुलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में 1.51 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन कर नगरवासियों को बड़ी सौगात दी। भूमिपूजन कार्यक्रम सब्जी मंडी, सिंधू भवन और जवाहर नगर देवधाम स्थल पर किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद स्मिता दोंडके, कांजी भाई, दिलीप पवानी, भीमसेन सेतपाल, व्यापार मंडल के सदस्य, सिंधी समाज व अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

सब्जी मंडी में सौंदर्यीकरण और डोम शेड निर्माण हेतु लगभग 10.59 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। गोल मार्केट स्थित सब्जी मंडी के चबूतरों को व्यवस्थित कर, तीन डोम शेड बनाए जाएंगे जिससे व्यापारियों और खरीदारों को सुविधा मिलेगी।

इसके बाद सिंधू भवन के विस्तार और डोम शेड निर्माण के लिए लगभग 40 लाख रुपये के कार्यों की आधारशिला रखी गई। इस दौरान श्रीराम सिंधी पंचायत के अध्यक्ष दिलीप पवानी व समाज प्रमुखों ने विधायक का स्वागत किया। विधायक सेन ने जानकारी दी कि सिंधू भवन के विस्तार हेतु 25 लाख रुपये और मंदिर परिसर में डोम शेड हेतु 15 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

जवाहर नगर के देवधाम परिसर में करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से डोम शेड, पहुंच मार्ग, स्ट्रीट लाइटिंग समेत समग्र विकास कार्य किए जाएंगे। यह स्थल श्री श्री श्री मंकिनम्मा मंदिर, रेणुका एलम्मा देवी मंदिर, नुकाम्बिका देवी, विराट पोतुलूरी वीर ब्रम्हेन्द्र स्वामी और मां सिंधु पाटरानी मंदिर के आसपास फैला हुआ है। कार्यक्रम में तेलुगू, उत्कल, वैश्य, चित्रगुप्त, यदुवंशी और कसौंधन वैश्य समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। विधायक सेन ने कहा कि “जनता की मांग पर ये कार्य स्वीकृत किए गए हैं और क्षेत्र का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता है।”