गांव में युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला, इलाके में फैली सनसनी

रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के सातपारा गांव में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले की जांच जारी।

गांव में युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला, इलाके में फैली सनसनी

रायपुर। रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सातपारा में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। मृतक की पहचान मुकेश टंडन के रूप में हुई है, जो मूलतः अभनपुर का ही निवासी था।

जानकारी के अनुसार, मुकेश टंडन बुधवार को घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया, पर कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। अभनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और मौत के असल कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, जबकि गांव में युवक की मौत को लेकर गहरा शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण इस मामले की सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।