घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग, दुर्ग के फायर फाइटर्स ने किया काबू

दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी कार में आग लग गई। सूचना मिलते ही दुर्ग के फायर फाइटर्स ने काबू पर काबू पाया।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग कार्यालय में मंगलवार 8 जुलाई दोपहर लगभग 01:10 बजे कर्मचारी नगर दुर्ग में सतीश चन्द्र सतवानी के घर के सामने रखे कार (CG06E3100) पर आग लगने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही अग्निशमन के दमकल टीम को मौके पर तत्काल रवाना किया गया, और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों कार में लगी आग को 1 गाड़ी पानी के द्वारा कंट्रोल किया गया और आग को आस पास बढ़ने से रोक लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला। आग लगने का कारण अज्ञात है। जिसकी जाँच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है। टीम में दल प्रभारी प्रवीण बारा, फायर कर्मी शैलेंद्र देशमुख, दीपक यादव, केशव यादव शामिल थे।