घर में लगे सीसीटीवी कैमरा चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। जामुल थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुरानी बस्ती, छावनी क्षेत्र में घर के बाहर लगे कैमरे को चोरी किए थे।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी चन्द्रशेखर तिवारी निवासी पुरानी बस्ती थाना जामुल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.06.2025 की रात्रि को इसके घर के बाहर लगे सीसीटीव्ही कैमरा को दो व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले गये है। इसकी कीमती 12,000 रुपए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध क्रमांक 511/2025 धारा 305, 3 (5) बी.एन.एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरो को खंगाला गया। हुलिया के आधार पर विक्की सिंह एवं समीर खान उर्फ सम्मी की पहाचान होने पर उनको घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया साथ ही चोरी की मशरूका सीसीटीव्ही कैमरे को बरामद कराया। आरोपियों को आज दिनांक 03.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी-
01. विक्की सिंह उम्र 27 साल निवासी छावनी बस्ती जामुल
02. समीर खान उर्फ सम्मी उम्र 20 साल निवासी छावनी बस्ती जामुल