अवैध पार्किंग में खड़ी वाहनाें को क्रेन से उठाकर ले गई पुलिस

दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा "ऑपरेशन सुरक्षा" अभियान के तहत लगातार मार्केट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, सरल एवं सुगम बनाने का कार्य किया जा रहा है। स्मृति नगर सें सूर्या मॉल रोड, इंदिरा मार्केट, बस स्टैंड में खड़ी दो पहिया वाहन को क्रेन उठा कर यातायात कार्यालय लाया गया। वहीं चार पाहिया वाहनों में लाक लगाने एवं सड़क में खड़ी बसों पर ऑनलाइन चालान किया गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा व्यपारियों को भी सड़क में सामान दोबारा न रखने समझाईस दी गई।