पत्नी के सिर पर पहले मारा हथौड़ा फिर गला घोंट की बेरहमी से हत्या, फोन पर आने वाले कॉल से पत्नी पर कर रहा था शक
 
                                
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक ने हथौड़ा मार इंजीनियर पत्नी को मौत के घाट उतार थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। फोन पर बार-बार आने वाले कॉल से पति परेशान था। उसका शक दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। वहीं, आसमा का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक आसमा (42 साल) के सिर में हथौड़ा मारा गया था, जिस वजह से सिर से खून बहने लगा था। इससे आसमा को ब्रेनहेमरेज हो गया था, जिस वजह से वह कोमा में चली गई थी। फिर उनकी मौत हो गई थी। पुलिस पूछताछ में हत्यारे पति नरुल्लाह हैदर (55 साल) ने किस बेरहमी से उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी। हत्यारे पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी आसमा रूम में सो रही थी। तभी मैंने हाथ में हथौड़ा लिया और उसके सिर पर तेजी के साथ वार कर दिया। हत्यारे पति ने आगे बताया, इस हमले में वह बोहेश हो गई। इसके बाद मैंने पत्नी आसमा का गला रेत दिया और उसे मार डाला। आसमा खान एक मल्टीनेशनल कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम कर रही थी। वहीं, पति नरुल्लाह पिछले 10 वर्षों से बेरोजगार चल रहा था।

आसमा और नरुल्लाह के झगड़े दिन के साथ बढ़ रहे थे। बेटे की ओर से थाना फेज-1 में दर्ज कराई गई एफआईआर में इसका जिक्र किया गया है। नरुल्लाह ने पत्नी की हत्या के बाद खुद थाने जाकर सरेंडर किया था। उसने कहा कि उसके बेरोजगार होने के कारण आसमां हमेशा उससे दुर्व्यवहार करती थी। जांच में ये भी सामने आया है कि पति नरूला हैदर को शक था कि आसमा का किसी स अवैध संबंध है। उसने बताया है कि उसकी पत्नी आसमा हमेशा फोन पर लगी रहती थी। दरअसल आसमा प्रोजेक्ट मैनेजर थी और वह काम के सिलसिले में बिजी रहती थी। जांच में ये भी सामने आया है कि पति नरूला चाहता था कि उसकी पत्नी आसमा नौकरी छोड़ दे। इसको लेकर दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। आसमां की बेरहमी से हत्या करने के बाद नरुल्लाह ने थाना सेक्टर-20 पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल की।


 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            