चहल और धनश्री का तलाक, फैमिली कोर्ट ने सुनाया फैसला, दोनों के बीच 4.75 करोड़ रुपए में हुआ सेटलमेंट
 
                                
मुंबई। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का शादी के 4 साल बाद आज गुरुवार को तलाक हो गया। मुंबई की फैमिली कोर्ट ने तलाक पर मुहर लगा दी। दोनों ढाई साल से अलग रह रहे थे। इनकी शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी। फैसला सुनाए जाने के दौरान चहल और धनश्री कोर्ट में मौजूद थे। बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक दिन पहले चहल की याचिका पर फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला सुनाने का आदेश दिया था। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा था, 'चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें IPL में हिस्सा लेना है।' चहल के वकील ने कोर्ट को बताया कि दोनों के बीच 4.75 करोड़ रुपए में सेटलमेंट हुआ है। चहल ने धनश्री को 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे दिए हैं।



 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            