भारतीय नौसेना अधिकारी के अपहरण में शामिल आतंकवादी की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली। ईरान से पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव का अपहरण करने में पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद करने वाले आतंकवादी मुफ्ती शाह मीर को पाकिस्तान के तुरबत में 'अज्ञात' लोगों ने गोली मार दी है। ISI के ऐसे ही एक एजेंट मुफ्ती शाह मीर की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मुफ्ती शाह मीर भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की किडनैपिंग में भी शामिल बताया जाता है.

बलूचिस्तान के तुरबत इलाके का रहने वाला मुफ्ती शाह मीर आईएसआई के इशारे पर अवैध तरीके से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का धंधा चलाता था. इसकी आड़ में वह ड्रग्स और हथियारों की तस्करी भी करता था. मुफ्ती शाह मीर पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी ट्रेनिंग सेंटरों का भी चक्कर लगाता रहता था, ताकि बाहर से देखने पर उसे आतंकवादी संगठन का हिस्सा समझा जाए. उसका एक और काम था, पाकिस्तान से आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने में मदद करना. मुफ्ती शाह मीर ने आईएसआई के इशारे पर अफगानिस्तान में भी अपनी पैठ बनाई थी. वहां उसने खुद को एक आतंकवादी के रूप में पेश किया और पाकिस्तानी फौज को सटीक जानकारियां दीं. पाकिस्तान से आजादी की लड़ाई लड़ रहे गुटों से जुड़ी सटीक जानकारी शाह मीर ने आईएसआई को दी. इन्हीं जानकारियों के आधार पर पाकिस्तानी फौज ने हाल के दिनों में इन गुटों पर बड़ी कार्रवाई भी की.



