BSP आवास पर कब्जा कर कॉमर्शियल इस्तेमाल, नगर सेवाएं विभाग ने मकान खाली कराकर किया सील
चार साल से किया हुआ था अवैध कब्जा
 
                                खुर्सीपार स्थित बीएसपी के आवास में कब्जा कर उसका व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर बीएसपी की नगर सेवाएं विभाग की टीम खुर्सीपार पहुंची और वहां से सारा सामान बाहर निकालकर सभी कमरों को सील कर दिया है।
बीएसपी के मुताबिक उन्हें शिकायत मिली थी कि खुर्सीपार स्थित बीएसपी की संपत्ति में एक व्यक्ति द्वारा पक्का निर्माण किया गया है। साथ ही साथ उसमें कार्यालय खोलकर उसका व्यवसायिक उपयोग कर रहा है। इसके बाद नगर सेवाएं विभाग ने संपदा न्यायालय से पारित डिक्री आदेश पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट और खुर्सीपार पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क- 35 में आवास क्रमांक 3 ए को अवैध बताते हुए उसे खाली कराया। इस दौरान आवास को सील करके संपदा न्यायालय को सौंपा गया। बीएसपी आवास में चार सालों से अवैध कब्जा करके वहां पक्का निर्माण कर लिया गया था। इन सभी कमरों सहित आवास को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान कब्जेधारक ने राजनीतिक पहुंच बताकर दबाव बनाने की कोशिश की। इसके बाद भी बीएसपी ने कार्रवाई नहीं रोकी।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            