गबनबाज बैंककर्मी गिरफ्तार, खा गया ग्राहकों की EMI राशि
मामला एक्सिस बैंक का
 
                                कांकेर। कांकेर शहर में संचालित एक निजी बैंक के कर्मचारी को पुलिस ने ग्राहकों की ईएमआई की राशि गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी बैंककर्मी ने किसानों के लोन की ईएमआई की रकम लेकर उसे जमा नहीं कर गबन कर दिया था। मामला 2021 के अगस्त माह का है। एक्सिस बैंक कांकेर ब्रांच में कृषि और ग्रामीण बैंकिंग वित्त विभाग में काम करने वाले आरोपी घनश्याम बनारसी ने बैंक में काम करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के 30 से अधिक ग्राहकों की लोन ईएमआई की राशि लेकर भी राशि बैंक में जमा ना कर गबन कर लिया। ऑडिट के दौरान बैंक को जानकारी हुई कि आरोपी द्वारा कुल 2 लाख 11 हजार 181 रुपये का गबन कर फरार हो गया है, जिसके बाद बैंक के मैनेजर ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान आरोपी घनश्याम बनारसी ने ग्राहकों की ईएमआई की राशि गबन करने के सबूत पुलिस को मिले थे। आरोपी के द्वारा ग्राहकों से रकम लेकर उन्हें रसीद भी दी जाती थी लेकिन वह रकम को बैंक में जमा नहीं कर गबन कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को उसके निवास भखारा धमतरी से गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            