आदर्श विवाह में शादी नहीं कराया तो युवक ने गनियारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट कर किया घायल
 
                                
भिलाई 3। आदर्श विवाह में शादी नहीं करने को लेकर एक युवक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर हमला कर घायल कर दिया। पुरानी भिलाई पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 40 ,ग्राम गनियारी , पुरानी भिलाई निवासी श्रीमती बेगम बंजारे उम्र 47 ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वे ग्राम गनियारी में वर्ष 2011 से आंगनबाडी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत है। आज दिनांक 01.12.2022 को वे आंगनबाडी में थी। निर्वाचन कार्य के संबंध में गांव के किशन पारधी से बातचीत कर रही थी। उसी समय करीबन 11.00 बजे पारधी मोहल्ला का रहने वाला नीरज विश्वकर्मा आया और अकारण ही मां बहन की गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना की तो मेरा आदर्श विवाह में शादी नहीं करा रही हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए बाल पकडकर खींचकर गिरा दिया व हाथ मुक्का से मारपीट किया है। मारपीट से महिला के सिर में दाहिने तरफ ,बांए भुजा में चोट आया है।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            