पुरानी रकम वसूली विवाद में युवक की हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

पुरानी रकम वसूली विवाद में युवक की हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने पुराने पैसों की वसूली को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला इंदिरा मार्केट स्थित होटल 36 इन का है, जहां मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार 25 जनवरी को थाना सुपेला से मर्ग डायरी प्राप्त हुई थी। मृतक ऋषि निर्मलकर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट एवं जांच के आधार पर यह पाया गया कि होटल 36 इन में पुराने पैसों की वसूली की बात को लेकर आरोपियों ने ऋषि निर्मलकर के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की थी। मारपीट से आई चोटों के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले में थाना दुर्ग में धारा 103, 3(5) बीएनएस में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रशांत राव (26 वर्ष) निवासी ओम नगर उरला, थाना मोहन नगर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। विवेचना के दौरान आरोपी प्रशांत राव के मेमोरेंडम के आधार पर एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही थी। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी लक्की उर्फ किशन कुमार ध्रुवे (18 वर्ष 4 माह) निवासी जयंती नगर दुर्ग को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने भी अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. प्रशांत राव (26 वर्ष), निवासी ओम नगर उरला, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग
  2. लक्की उर्फ किशन कुमार ध्रुवे (18 वर्ष 04 माह), निवासी जयंती नगर, दुर्ग, जिला दुर्ग