सेव बंगाल सेव इंडिया कैम्पेन, मां काली के समक्ष दी गई गीतों की प्रस्तुति

सेव बंगाल सेव इंडिया कैम्पेन, मां काली के समक्ष दी गई गीतों की प्रस्तुति

भिलाई। सेव बंगाल सेव इंडिया कैम्पेन के तहत सेक्टर-6 कालीबाड़ी में मां काली के समक्ष जागो मां गीतों की प्रस्तुति दी गई। करीब 32 गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण व श्रोता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के जरिये लोगों ने बंगाल में गायिका के साथ की गई अभद्रता पर विरोध जताया।

उल्लेखनीय है कि विगत 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में लग्नजीता चक्रवर्ती नामक एक महिला गायिका द्वारा जागो मां गाने की प्रस्तुति दी जा रही थी। इस दौरान एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा तुरंत गाने को बंद करने की धमकी गायिका को दी गई। मंच पर चढ़ कर गायिका को अभद्र शब्द कहे गए और हमला करने की कोशिश भी की गई। इसी घटना का विरोध में कालीबाड़ी सेक्टर-6 जागो मां का कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भिलाई के गायक, गायिकाओं ने अपनी प्रस्तुति दी।