बलरामपुर में अवैध धान कारोबार का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार | 400 बोरी धान और सैकड़ों बैंक दस्तावेज जब्त

बलरामपुर में अवैध धान कारोबार का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार | 400 बोरी धान और सैकड़ों बैंक दस्तावेज जब्त

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के सनावल थाना क्षेत्र में अवैध धान परिवहन और संग्रहण के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस और राजस्व टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन को पीछा कर पकड़ा, जिसके आधार पर छापेमारी में 400 से ज्यादा बोरी धान और बड़ी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए।गिरफ्तार आरोपियों में श्याम सुंदर गुप्ता, उम्र 35 वर्ष और शिवम गुप्ता दोनों निवासी कुर्लुडीह, थाना सनावल शामिल है ।

जांच के दौरान पुलिस को श्याम सुंदर गुप्ता के घर से बड़ी संख्या में बैंक पासबुक, केसीसी पासबुक, किसानों की किताब, कटा हुआ चेक, जमा पर्चियां, विड्रॉल फार्म, तौल पर्चियां और अन्य दस्तावेज मिले। मौके से 1,67,100 रुपये नकद भी बरामद किए गए।

जांच में सामने आया कि आरोपी किसानों के खातों का उपयोग कर दूसरे राज्य, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश से सस्ते दाम पर धान लाकर छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों में बेचते थे। किसानों से पहले ही निकासी पर्चियों पर अंगूठा लगवा लिया जाता था और राशि निकाल ली जाती थी। इस तरह सरकारी राशि और किसानों के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा था।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आगे की विवेचना जारी है।अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं 318(4), 3(5) बीएनएस की कार्रवाई की गई।